Saturday, June 8, 2013

शिवनाथ नदी  निकलती है महाराष्ट्र के गढ़चिरौली 

जिले से , पढ़ाया जा रहा पानाबरस छत्तीसगढ़

शिवनाथ नदी का उदगम स्‍थल 
अंग्रेजी राज में शिवनाथ नदी के उद्गम स्थल को लेकर जो गलती हुई, वह आज भी बदस्तूर जारी है। पाठ्यपुस्तकों से लेकर सामान्य ज्ञान की तमाम पुस्तकों और वेबसाइटों तक में शिवनाथ नदी का उद्गम राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी के पास पानाबरस पहाड़ी पढ़ाया जा रहा है। जबकि वास्तविकता इसके ठीक उलट है। शिवनाथ नदी पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले को गोडऱी गांव से निकलती है।
ऐसा नहीं है कि छत्तीसगढ़ शासन स्तर पर इसकी जानकारी नहीं है। संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व ने बाकायदा शिवनाथ नदी के उद्गम से संगम तक का अध्ययन करवा 'संस्कृति सरिता शिवनाथ' पुस्तक प्रकाशित की थी, जिसका विमोचन पिछले साल मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया। इसके बावजूद स्कूली पाठ्यक्रम, प्रतियोगी परीक्षाओं और वेबसाइट में यह गलती जारी है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12 वीं में चल रही पुस्तक 'प्रबोध भूगोल' की इकाई 10 पृष्ठ 329 में लिखा है-''शिवनाथ का उद्गम राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ तहसील के 625 मीटर ऊंची पानाबरस पहाड़ी से हुआ है, जो अपने उद्गम स्थल से 40 किमी की दूरी तक उत्तर की ओर बह कर बिलासपुर जिले की सीमा में पूर्व की ओर बहते हुए शिवरी नारायण के निकट महानदी में विलीन हो जाती है।'' यह पूरा का पूरा वाक्य ही अपने आप में गलत है, इसके बावजूद छत्तीसगढ़ के बच्चे यही गलत जानकारी सालों से पढ़ रहे हैं। 
 अंबागढ़ चौकी और पानाबरस के लोगों में इस तथ्य को लेकर कभी भ्रम नहीं रहा कि शिवनाथ नदी गोडऱी से निकलती है। पानाबरस गांव के 74 वर्षीय कोटवार बाबूदास मानिकपुरी बताते हैं कि उन्होंने भी 40 के दशक में कक्षा चौथी के भूगोल में यही पढ़ा था कि शिवनाथ नदी पानाबरस की पहाडिय़ों से निकलती है। हालांकि यह गलती अंग्रेजों के दौर की है, क्योंकि तब चंद्रपुर से दुर्ग तक का क्षेत्र चांदा तहसील में आता था। हो सकता है तब पानाबरस जमींदारी और कोटगुल जमींदारी को एक माना जाता रहा होगा। इसलिए कोटगुल से निकलने वाली शिवनाथ नदी को पानाबरस दर्ज किया गया। लेकिन अब तो इस गलती में सुधार किया जाना चाहिए। 
 

गोडऱी है शिवनाथ का वास्तविक उद्गम

उदगम स्‍थल के पास लेखक
शिवनाथ नदी का वास्तविक उद्गम महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले की कोटगुल तहसील में कोरची से लगे गोडऱी गांव के समीप खेतों से होता है। 
अंबागढ़ चौकी से गोडऱी करीब 40 किमी की दूरी पर है। उद्गम स्थल इस मौसम में बिल्कुल सूखा है। उद्गम से लगा खेत कुमार साय तुलावी गोंड़ का है। कुमार साय की पत्नी खुज्जी बाई ने बताया कि 35-36 साल पहले उद्गम से बारहो महीना पानी झरते रहता था, लेकिन अब उद्गम से डेढ़ किमी आगे से ही पानी नजर आता है। यहीं पास में ग्रामीणों में खंडित अश्वारोहियों की प्रतिमाएं स्थापित कर मंदिर बनाया है। ग्रामीण इसे लमसेना-लमसेनी की प्रतिमा कहते हैं। जनश्रुतियों के अनुसार उद्गम स्थल के करीब पहाडिय़ों पर टीपागढ़ है। 
जहां के राजा के 7 बेटे व एक बेटी थी। बेटी के लिए दामाद खोज गया, जिसका नाम शिवनाथ था। बदलते घटनाक्रम में इसी जगह शिवनाथ की बलि दे दी गई थी। शिवनाथ को खोजते हुए पहुंची राजकुमारी के पल्लू से शिवनाथ की उंगली की अंगूठी टकराई और लाश बाहर आ गई। इसके बाद पानी का स्त्रोत फूट पड़ा और दोनो बह गए। इसी जनश्रुति पर अब इस्पात नगरी भिलाई के लोकवाद्य संग्राहक रिखी क्षत्रिय एक महानाट्य की तैयारी भी कर रहे हैं। रिखी को उम्मीद है कि इस महानाट्य से लोगों को शिवनाथ के वास्तविक उद्गम स्थल की जानकारी मिलेगी।

जनश्रुति के अनुसार यह खण्डित
प्रतिमायें लमसेना-लमसेनी की हैं
'' छत्तीसगढ़ शासन की नदियों के उद्गम से संगम तक सर्वेक्षण की परियोजना में मुझे शिवनाथ नदी के अध्ययन का दायित्व दिया गया था। पूर्व में प्रचारित पानाबरस की पहाडिय़ों तक मैं भी पहुंचा था, तब वहां मुझे गढ़चिरोली (महाराष्ट्र) में शिवनाथ के उद्गम की जानकारी मिली। स्थल निरीक्षण और विस्तृत सर्वेक्षण के बाद इस संबंध में अब कोई भ्रम नहीं रह गया है। पाठ्य पुस्तकों और प्रतियोगी परीक्षाओं में यह गलती सुधारी जानी चाहिए।'' 
कामता प्रसाद वर्मा, संस्कृति व पुरातत्व विभाग में कार्यरत एवं शासन की पुस्तक 'संस्कृति सरिता शिवनाथ'  के लेखक
''19 वीं शताब्दि की शुरूआत में नदियों के उद्गम स्थल को लेकर गंभीरतापूर्वक अध्ययन नहीं हुआ था। इसलिए अंग्रेजी शासन काल में शिवनाथ नदी का उद्गम स्थल त्रुटिवश अंबागढ़ चौकी के समीप पानाबारस पहाड़ी दर्ज किया गया। आज भी वही गलती चल रही है और इसे तत्काल सुधारा जाना चाहिए। इसमें भारतीय सर्वेक्षण विभाग को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी, ताकि छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान को लेकर भ्रम की स्थिति न रहे।'' 
प्रो. लक्ष्मीशंकर निगम, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व के ज्ञाता
''हम लोगों ने प्रबोध भूगोल 7 साल पहले लिखी थी। आज भी वही किताब 12 वीं में चल रही है। इस वक्त मैं नहीं बता पाउंगा कि हमनें किस आधार पर शिवनाथ नदी का उद्गम पानाबरस की पहाड़ी लिखा है। वैसे आप अगर महाराष्ट्र का गढ़चिरोली जिला बता रहे हैं, तो संभव है वह सही होगा। आम तौर पर पाठ्यपुस्तकों में लोकप्रिय मान्यताओं को भी तथ्यों के तौर पर दर्ज कर लिया जाता है। हमारी पुस्तक में शिवनाथ नदी के 40 किमी बह कर बिलासपुर मे मिलने वाला तथ्य त्रुटिवश आ गया है, वह सही नहीं है।'' 
डॉ. राजशेखर, सीजी बोर्ड की 12 वीं में चल रही पुस्तक 'प्रबोध भूगोल' के तीन लेखकों में से एक 

1 comment: