Monday, November 10, 2014

'हैदर’ जैसी फिल्में हमारी डेमोक्रेसी में ही संभव, दुर्ग हादसे ने मुझे नई जिंदगी दी

अभिनेता आशीष विद्यार्थी से लंबी बातचीत

- मोहम्मद जाकिर हुसैन

आशीष विद्यार्थी आला दर्जे के कलाकार होने के साथ-साथ सबसे घुल-मिल कर रहने वाले एक आम इंसान भी हैं। बीते 12 दिनों से आशीष इस्पात नगरी भिलाई में यहीं के पले-बढ़े युवा निर्देशक केडी सत्यम की फिल्म 'बॉलीवुड डायरी’ की शूटिंग में व्यस्त थे। शूटिंग कभी सुबह 10 बजे से रात 12 बजे तक चली तो कभी अगली सुबह 6 बजे तक। शूटिंग के बीच-बीच में जब भी वक्त मिला, आशीष ने टुकड़ो-टुकड़ों में बातचीत की। इस बीच वह सबसे खुल कर मिलते भी रहे। इसके बाद मुंबई रवाना होने से पहले उनके साथ बातचीत का फाइनल दौर चला। आशीष विद्यार्थी मानते हैं कि बीते तीन दशक के मुकाबले आज ज्यादा बेहतर फिल्में बन रही हैं। फिल्मों की व्यस्तता के बीच उन्हें थियेटर को कम वक्त देने का मलाल भी है। हाल की अपनी फिल्म 'हैदर’ को लेकर वह खुल कर प्रतिक्रिया देते हैं। उनका मानना है कि 'हैदर’ जैसी फिल्में भारतीय लोकतंत्र में ही संभव है। आशीष विद्यार्थी से हुई पूरी बातचीत सवाल-जवाब की शक्ल में-



0 शुरुआत भिलाई से ही करते हैं। इस शहर की आप कैसी छवि अपने मन में लेकर आए थे और इसे कैसा पाया...?
00 सच कहूं तो मुंबई में जब मुझे कहा गया कि भिलाई जाना है,तो मेरे जहन में भिलाई स्टील प्लांट जरूर था लेकिन पढ़ा-लिखा होने के बावजूद मैं खुद सोच में पड़ गया था कि ये शहर एमपी, झारखंड या छत्तीसगढ़ में कहां है। दरअसल आज भिलाई हम भारतीय लोगों के जहन से गुम सा होता जा रहा है। आज सबसे बड़ी जरुरत है कि हम अपने आजाद मुल्क के शुरूआती और सबसे बड़े सरकारी औद्योगिक उपक्रम भिलाई की पहचान को जिंदा रखें। खास कर सरकार और यहां के लोगों को देश भर के स्कूली बच्चों के स्टडी टूर करवाना चाहिए। पं. जवाहरलाल नेहरू ने कभी भिलाई और उस दौर में स्थापित हुए तमाम सार्वजनिक उपक्रमों को आधुनिक भारत के तीर्थ कहा था और यह भिलाई के लोगों के व्यवहार में आज भी दिखता है। यहां लघु भारत हर गली, चौराहे और बाजार में दिख जाता है। यह हम सब का दायित्व है कि भिलाई की इस पहचान को हम राष्ट्रीय पटल पर जागृत रखें।

0 लेकिन भिलाई जैसे तमाम आधुनिक तीर्थों पर विनिवेश यानि निजीकरण का खतरा मंडरा रहा है। तब भिलाई अपनी पहचान कैसे कायम रख पाएगा?
00 देखिए, हर चीज का एक दौर में महत्व होता है और उसकी ऐतिहासिक प्रासंगिकता होती है। लाल किला कल तक कुछ और महत्व का था लेकिन एक समय के बाद अब वह नए आयाम में है। तो आपके भिलाई का भी एक ऐतिहासिक महत्व है कि देश की आजादी के बाद इतना विशाल औद्योगिक ढांचा कैसे खड़ा हुआ और यह भारतीयता का प्रतीक कैसे बना। इसका ये महत्व तो रहेगा ही। अब अगर हम सोचें कि यहां भी निजीकरण का खतरा है तो इसकी क्या पहचान रह जाएगी? मेरा मानना है कि अगर भिलाई और देश की तरक्की के लिए जरूरी है तो यहां विनिवेश भी होगा। लेकिन यह किस हद तक होगा, इसे आप लोग तय करेंगे, जनता तय करेगी। फिर अगर ऐसी कोई आशंका दिखती भी है तो विनिवेश के बावजूद भिलाई का ध्येय खोना नही चाहिए।

0 12 दिन तक आपने भिलाई को करीब से देखा, शूटिंग में भी व्यस्त रहे। यहां से ऐसी कौन सी खास यादें हैं जो लेकर जा रहे हैं?
00 यहां आने के बाद जिन लोगों से भी मुलाकात हुई,सब ने मेरा दिल जीत लिया है। गजब की फीलिंग है यहां के लोगों में। मैं तो शूटिंग के अलावा भिलाई के लोगों से मिलने और यहां अलग-अलग जगह घूमने में बिजी रहा। यहां जलेबी चौक में जलेबी और समोसा, सिविक सेंटर में नन्हे की कॉफी, आकाशगंगा सुपेला व सेक्टर-4 की चाट और हाईवे रेस्टॉरेंट पावर हाउस डोसा नहीं भूल पाउंगा। मैने तो खूब लुत्फ उठाया। मुझे फोटोग्राफी जुनून की हद तक पसंद है। जलेबी चौक में जलेबी खाते-खाते अचानक मैनें सामने दीदार स्टूडियो देखा। स्टूडियो का नाम और चौक की जगह मिलकर एक अद्भुत प्रभावी दृश्य बना रहे थे। यहां का 32 बंगला, टाउनशिप और तमाम शहर ही अपने आप में अद्भुत दृश्य रचते हैं।

0 भिलाई में पले-बढ़े और आज बालीवुड के स्थापित निर्देशक अनुराग बासु के साथ आपने 'बरफी’ की थी और अब भिलाई के ही एक और युवा निर्देशक केडी सत्यम के साथ 'बॉलीवुड डायरी’ कर रहे हैं। इन दोनों भिलाइयन की शख्सियत और उनके काम को कैसे देखते हैं?
00 मेरी नजर में अनुराग बासु बहुत ही क्रिएटिव और सज्जन व्यक्ति है। वो अपने ख्वाबों को बेहद खुबसूरती से बुनते हैं, जिसे आप उनकी अलग-अलग फिल्मों में विभिन्न पात्रों के माध्यम से देखते हैं। 'बरफी’ में उनके निर्देशन में काम करने पर एक अलग तरह की तसल्ली हुई। मुझे निजी तौर पर अनुराग की जो बात बहुत पसंद आती है वह यह है कि उसमें एक अच्छी फिल्म बनाने का जज्बा और हौसला दोनों है। इसी तरह सत्यम भी भिलाई का है। मैं उसे कुछ साल पहले मिला। मैंनें पाया कि बहुत ही समझदार, ईमानदार और निडर लड़का है। मैं निडर इसलिए कह रहा हूं कि आज निडर होना बहुत बड़ी बात है। सत्यम भी अपने सपने देखने की हिम्मत रखता है। जो बात मुझे अनुराग बासु में दिखी थी, वही मैं सत्यम में भी देखता हूं कि वो अपनी बात कहना चाहता है अपनी फिल्म बनाना चाहता है।

0 सत्यम की फिल्म 'बॉलीवुड डायरी’ है किस तरह की फिल्म?
00 फिलहाल तो फिल्म की कहानी और दूसरे खुलासे मैं नहीं कर सकता। हां, इतना बता सकता हूं कि बहुत दिनों की मेहनत के बाद सत्यम ने अपनी ये फिल्म शुरू की है। इसमें हम सब साथ हैं। जाहिर बात है कि उनकी यह फिल्म एक बहुत ही अनूठी कहानी है। यह कुछ सपनों की कहानी है जो हम सब देखते हैं। सत्यम ने इसे कुछ कहानियों के साथ पिरोया है आप सबको बहुत पसंद आएगी यह फिल्म। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हमारे हिंदुस्तान के 99 प्रतिशत लोगों को अपना कुछ न कुछ हिस्सा दिखेगा इस फिल्म में।

0 इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान जो अनहोनी हुई, उसे किस तरह याद रखेंगे?
00 शूटिंग के दौरान 19 अक्टूबर को दुर्ग की शिवनाथ नदी में अचानक मैं डूबने लगा। मुझे तैरना आता है लेकिन पता नहीं उस वक्त अचानक क्या हुआ, कुछ समझ नहीं आया। शायद पैर में धोती फंस गई और बहाव तेज होने की वजह से घबराहट की महसूस हुई। उसी वक्त वहां मौजूद पुलिस जवान विकास सिंह और मेरे डायरेक्टर केडी सत्यम को लगा कि कुछ अनहोनी हो सकती है। सभी सचेत हो गए। मैं खास तौर पर आरक्षक विकास सिंह की तत्परता का कायल हूं। इस एक हादसे ने मेरे जीवन का नजरिया भी बदला। मुझे लगता है यह नया जीवन है और इसे पूरी तरह एन्जाय करूं।

0 भिलाई से लौटते वक्त कोई अफसोस..?
00 हां, भिलाई स्टील प्लांट ही भिलाई की खास पहचान है लेकिन मैं इस बार प्लांट नहीं देख पाया। मैं अपने परिवार और दोस्तों को साथ लेकर आउंगा और तसल्ली से प्लांट देखना चाहता हूं। मैं यहां फौलाद ढालते हाथों को करीब से देखना चाहता हूं। मेरा वादा है अगली बार प्लांट जरूर देखने जाउंगा।

0 आपकी अपनी पृष्ठभूमि भी बड़ी रोचक है। इसे कैसे बयां करेंगे?
00 अक्सर मुझसे लोग पूछते हैं कि मैं किस स्टेट को बिलांग करता हूं। मैं भी सवालिया अंदाज में बताता हूं कि मेरे पिता गोविंद विद्यार्थी मलयाली थियेटर पर्सनालिटी थे। मेरी मां और मशहूर शास्त्रीय नृत्यांगना रेबा विद्यार्थी जयपुर (राजस्थान) के बंगाली परिवार से थी। मेरी पैदाइश हैदराबाद में हुई और पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई। अब रोटी मुंबई और साउथ की खा रहा हूं। ऐसे में आप खुद बताइए कि मैं किस स्टेट को बिलांग करता हूं?

0 आपके पिता प्रसिद्ध पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी से प्रभावित थे। ऐसे में कलम के बजाए कैमरा चुनना मुश्किल भरा फैसला था?
00 बाबा एक स्वतंत्रता सेनानी और थियेटर पसर्नालिटी होने के साथ-साथ प्रसिद्ध पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी से बहुत ज्यादा प्रभावित थे। इसलिए बाबा ने विद्यार्थी उपनाम अपनाया। बाबा खुद भी जर्नलिस्ट थे। बाबा से मैनें फोटोग्राफी सीखी। बाबा की तरह मैं आपने आस-पास जो भी घट रहा है, उसे फोटोग्राफी और दूसरे माध्यमों में रिकार्ड करता जाता हूं। जहां तक अभिनय का सवाल है तो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) जाने का मेरा अपना फैसला था। बाबा इस दुनिया में नहीं है लेकिन मुझे उम्मीद है कि वो मेरे फैसले से खुश हैं।

0 थियेटर से फिल्मों का रुख कैसे हुआ..? अब तक का सफर कैसा रहा..?
00 नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के बैकग्राउंड की वजह से फिल्मों तक पहुंच तो गया था लेकिन यह यहां कदम जमाना आसान नहीं था। मेरा फिल्मी सफर 1986 में कन्नड़ फिल्म 'आनंद’ से शुरू हुआ। इसके पहले तो खूब थियेटर करता था। हिंदी में 1992 में पहली बड़ी फिल्म '1942 अ लव स्टोरी’आई। लेकिन पहचान मिली1994 में गोविंद निहलानी की फिल्म 'द्रोहकाल’ से । इस फिल्म में कमांडर भद्रा के किरदार के लिए श्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हासिल हुआ। तब से अब तक दक्षिण के अलावा हिंदी और बांग्ला सहित विभिन्न भाषाओं में 300 से ज्यादा फिल्में कर चुका हूं।

0 अब फिल्मों की व्यस्तता के बीच थियेटर को कितना वक्त दे पाते हैं?
00 ये सच है कि जितना वक्त मैं थियेटर को देना चाहता हूं, उतना नहीं दे पाता हूं। फिर भी कोशिश करता हूं कि थियेटर जितना भी करूं अच्छे से करूं। अभी बहुत दिन से थियेटर नहीं कर पा रहा हूं, इसलिए थोड़ा विचलित भी हूं।

0 आपका एक पात्रीय नाटक 'दयाशंकर की डायरी’ काफी चर्चित रहा और सराहा भी गया। इतनी उम्मीदें थी इस नाटक को लेकर..?
00 कोई भी क्रिएशन टीम वर्क का नतीजा होता है, उसके बाद वह अपना खुद का रूप ले लेता है। 'दयाशंकर की डायरी’ के बारे में भी यही कहना ठीक होगा। राइटर-डायरेक्टर नादिरा जहीर बब्बर सहित पूरी टीम ने कुछ इंटरेस्टिंग बनाने की सोची और वो एक हद तक लोगों को पसंद आया है। इसमें एक अनूठी बात यह है कि यह एक ऐसी कहानी है जिसमें आम लोग अपने आप को और अपने आस-पास को इसमें देख पाए हैं।

0 आपकी हालिया रिलीज फिल्म 'हैदर’ आलोचना और सराहना दोनों पा रही है। आप इसे किस नजरिए से देखते हैं?
00 मेरी नजर में 'हैदर’ इंडियन सिनेमा और इंडियन पॉलिटी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है। सिनेमा के लिए महत्वपूर्ण इसलिए क्योंकि जिस तरीके से कहानी कही गई है, वह वर्ल्ड क्लास है। अभी थोड़ी देर पहले ही विशाल भारद्वाज का मैसेज आया कि रोम में 'हैदर’ को पीपल्स च्वाइस अवार्ड मिला है। मैं पॉलिटी की बात इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि हमारे देश में लोकतंत्र है और यहां एक फिल्ममेकर अपनी बात कहने की छूट रखता है। वी शुड बी प्राउड ऑफ इट। दुनिया में बहुत से मुल्क ऐसे हैं जहां अपनी बात कहने पर प्रतिबंध झेलना पड़ता है और जेल से लेकर फांसी तक हो जाती है। लेकिन हम लोग गौरवान्वित हैं कि हमारे देश में अलग-अलग मत के लिए जगह है।

0 ...लेकिन 'हैदर’ पर हदें लांघने जैसे आरोप भी लगे हैं?
00 देखिए, कईयों को लगता है कि ये इधर वाली बात है या उधर वाली बात। लेकिन हमें समझना चाहिए कि हमारी डेमोक्रेसी की सबसे बड़ी ताकत बोलने की आजादी है। इसी वजह से हम लोग ग्रो कर पाए हैं। हमारा डेमोक्रेटिक सिस्टम इतना मजबूत है कि हमारे यहां तानाशाही पांव नहीं जमा पाई है। यह हमने हाल के इलेक्शन में भी देखा कि जो पार्टी कभी बहुमत में नहीं आई थी वह आ गई और एक पार्टी जिसने अच्छा परफार्म नहीं किया उनको जनता ने एक दम से पटक कर अलग कर दिया गया।'हैदर’ जैसी फिल्में हमारी डेमोक्रेसी में ही संभव है। 

0 कश्मीर जैसे संदेनशील मुद्दे को उठाने शेक्सपियर के 'हैमलेट’ का ही सहारा क्यों लिया जाए..?
00 सवाल तो किसी पर भी उठाया जा सकता है। अगर आप पेंटर हैं और आइल पेंट इस्तेमाल करते हैं तो आप पूछ सकते हैं कि आइल की क्या जरूरत है, चारकोल से हो सकता है। चारकोल उठाएंगे तो आप कहेंगे वाटर कलर से हो सकता है। तो ये एक आध्यात्मिक या यूं कहिए इंटेलक्चुअल किस्म का सवाल है। जिसके बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा। मैं सिर्फ यह मानता हूं कि हम लोग अपने-अपने तरह से अपनी बात कहना जानते हैं। जरिया कुछ भी हो सकता है। विशाल ने इससे पहले 'ओमकारा’ एकदम अलग पृष्ठभूमि में बनाई। तो, वो वहां पर वैलिड है। अब ये एक फिल्मकार की क्रेडिबिलिटी है कि वो किस तरह का माध्यम चुनता है। वैसे 'हैदर’ एक चुनौतीपूर्ण कदम था, जिसे विशाल ने बहुत ही गजब तरीके से उठाया है।

0 दक्षिण की फिल्में अलग किस्म की थोड़े लाउड मिजाज लिए हुए होती है। वहीं बालीवुड का टेस्ट अलग होता है। ऐसे में दोनों माहौल में काम करते हुए क्या फर्क देखते हैं?
00 यह फिल्मकार पर निर्भर करता है कि वो अपनी बात किस तरह कहना चाहता है। मुझे लगता है कि हमको किसी और पक्ष के बारे में उतना सोचना नहीं चाहिए क्योंकि हमें मालूम नहीं होता है कि वहां और यहां आखिर चलता क्या है। हकीकत ये है कि दक्षिण में वो वैसी ही लाउड किस्म की फिल्में इसलिए बनाते हैं, क्योंकि वहां वैसी ही फिल्में चलती है। मैं फिल्म को फिल्म की तरह ही करता हूं, इसमें फर्क नहीं देखता।

0 80-90 के दशक की तरह क्या आज समानांतर सिनेमा जैसा कुछ बचा है? आज की फिल्में कितनी तसल्ली दे पाती है आपको?
00 मुझे लगता है पिछले तीन दशक के मुकाबले आज तो गजब की फिल्में बन रही हैं। पहले जरा माफी के साथ फिल्में बनानी पड़ती थी। तब डायरेक्टर लोगों से कहना पड़ता था कि मैं जरा अच्छी फिल्म बनाना चाहता हूं इसलिए समानांतर सिनेमा बना रहा हूं, प्लीज आना यार देखने के लिए। लेकिन आज तो लोग डंके की चोट पर अच्छी फिल्में बना रहे हैं। मुझे लगता है फिल्मों को लेकर आज बहुत ही जबरदस्त माहौल है। आज आप जिस तरह की फिल्म देखना चाहते हैं उस तरह की फिल्में भी बन रही है। यह अमेजिंग दौर है इंडियन सिनेमा का। न सिर्फ हिंदी के लिए बल्कि बांग्ला, तमिल, असमिया और सभी भाषाओं की फिल्मों के लिए भी।

0 लेकिन इस दौर में यह भी हो रहा है कि समानांतर सिनेमा का प्रतीक रही 'बाजार’ जैसी फिल्म के निर्देशक सागर सरहदी अपनी फिल्म 'चौसर’ को लेकर 10 साल से खरीदार तलाशते भटक रहे हैं। क्या सरहदी जैसे निर्देशक अब चूक गए?
00 'कौन चूक गया और कौन नहीं चूका’ ये सब उन लोगों की बातें है जो ड्राइंग रुम में बैठ कर डिस्कशन करते हैं। हम लोग काम करने वाले लोग है। हम फिल्म बनाते हैं और हमारी कोशिश रहती है कि लोगों को पसंद आए। कोई भी फिल्मकार अपने पूरे पैशन के साथ एक पीस ऑफ आर्ट के तौर पर फिल्म बनाता है। अगर हम उसकी कद्र नहीं कर पाए तो मुझे लगता है कि यह हमारा नुकसान है।

0 एक कलाकार के लिए सामाजिक जवाबदारी कितना मायने रखती है?
00 हम लोग कलाकार होने के साथ-साथ इंसान भी हैं। हम लोग पूरा ध्यान रखते हैं कि हमारे किसी भी एक्ट से समाज में कोई गलत संदेश ना जाए। मेरी कोशिश रहती है कि जहां जो चीजें मुझे प्रेरित कर पाती है, मैं वही करूं। मैं ऐसा भी नहीं कहता कि मेरे कुछ करने ना करने से कुछ बदलने वाला नहीं।

0 लेकिन हाल ही में आपने बोतल बंद पानी का विज्ञापन भी किया है..?
00 कुछ साल पहले तक मैं स्मोक किया करता था। फिर मैनें छोड़ दिया। अब मेरी ये कोशिश रहती है कि मैं फिल्मों-एड में स्मोकिंग और उसके आस-पास की चीजों का प्रचार करने से बचूं। ऐसा ही दूसरे विषयों को लेकर मेरी सोच रहती है। कोशिश करता हूं कि समाज में मेरा योगदान अच्छी चीजों को लेकर रहे। बोतलबंद पानी का विज्ञापन अपवाद हो सकता है।

0 तमिल, तेलुगू, हिंदी, मराठी, बंगाली, उड़िया और कन्नड़ सहित ढेर सारी भाषाओं में सहज होकर कैसे काम कर पाते हैं?
00 सच कहूं तो दक्षिण भारतीय भाषाओं में मेरी पकड़ कमजोर है। इसके बावजूद सबसे बड़ी चुनौती यह रहती है कि अभिनय के दौरान हम दर्शकों को उन्हीं की भाषा में बोलते नजर आएं। भाषाई फिल्में करते वक्त मुझे बेहद सतर्क रहना पड़ता है कि डायलॉग में क्या बोला जा रहा है और आस-पास के लोग क्या कह रहे हैं। तालमेल से सब हो जाता है।

0 आने वाली फिल्में कौन-कौन सी हैं?
00 'हैदर’ तो फिलहाल धूम मचा रही है। हिंदी में जल्द ही 'रहस्य’ और उसके बाद केडी सत्यम की यह फिल्म 'बालीवुड डायरी’ रिलीज होगी। अभी तमिल में 4 और तेलुगू में दो फिल्में पूरी हो चुकी है जो इसी माह रिलीज होगी। कन्नड़ में एक फिल्म फ्लोर पर है।

(लेखक पत्रकार मोहम्मद जाकिर हुसैन इस्पात नगरी भिलाई में पत्रकारिता कर रहे हैं। उनसे मोबाइल नंबर 09425558442 और ई-मेल mzhbhilai@yahoo.co.in पर संपर्क किया जा सकता है।)

Thursday, October 9, 2014

मॉल तो गरीब आदमी को चिढ़ाते हैं कि देख बे...! 

(अभिनेता ओमपुरी से खास बातचीत)

- मुहम्मद जाकिर हुसैन


व्यवस्था के खिलाफ अपनी फिल्मों में उन्होंने शुरूआती दौर में जो आक्रोश दिखाया था, आज भी वैसा ही तेवर उनमें मौजूद है। फिल्म अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता ओम पुरी आज भी मानते हैं कि व्यवस्था बदलने के लिए जन आंदोलन बेहद जरुरी है। 
पर्यावरण जैसे मुद्दे पर वह ‘निर्भया’ जैसे बड़े आंदोलन के हिमायती हैं। 4-5 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर हुए वाइल्ड लाइफ फिल्म फेस्टिवल शिरकत करने ओम पुरी खास तौर पर  आए थे।
 दो दिन के व्यस्त कार्यक्रम के बाद फुरसत पाते ही ओमपुरी ने बातचीत  के लिए वक्त निकाला। इस दौरान उन्होंने साफगोई के साथ बहुत कुछ अपनी कही और कुछ आज के मुद्दों पर बात की। उनसे हुई बातचीत सवाल-जवाब की शक्ल में।



रायपुर में एक मुलाक़ात ओम पुरी के साथ
0 तीन अलग-अलग दशक में हुआ तीन दौरा...अब तक छत्तीसगढ़  को किस तरह बदलता  हुआ पाते हैं आप? 

00 मैं तीन दशक में तीन बार यहां आया। 1981 में तो ‘सद्गति’ शूटिंग के लिए हम लोग ट्रेन से आए थे। तब छत्तीसगढ़ के गांव में जाने का मौका मिला था। उसके बाद 2007 में आया तो एयरपोर्ट पर उतरा। 
इस बार भी एयरपोर्ट से होटल और शहर तक चौड़ी-चौड़ी सड़कें बन चुकी हैं और चारों तरफ  शहर फैल चुका है। कई बड़े होटल बन गए हैं। शहर ने काफी ग्रो किया है। बिल्डिंगें बन गईं और मॉल भी तन गए। 

0 मतलब बिल्डिंग और शॉपिंग मॉल अब तरक्की का पैमाना है..? 

00 नहीं ऐसा नहीं है....मुझे बहुत गर्व नहीं होता इस मॉल कल्चर पर। मॉल तो गरीब आदमी को  चिढ़ाते हैं कि देख..बे...! 
 
0 छत्तीसगढ़ के श्रमिक नेता स्व.शंकर गुहा नियोगी से आप प्रभावित रहे हैं। उन्हें कैसे याद करते हैं? 
00 हां, उनसे वाकिफ था मैं। सोते वक्त उन्हें खिड़की से फायर कर मारा गया। मुझे खबर लगी तो बहुत तकलीफ हुई थी। मजदूरों के लिए बहुत काम किया था उन्होंने। आज उनके संगठन का क्या हाल है, मुझे नहीं पता। 
 
0 छत्तीसगढ़ में ‘सद्गति’ की शूटिंग का दौर कैसे याद करते हैं आप? 
00 बहुत सी यादें हैं। हमारे डायरेक्टर सत्यजीत रे साहब के साथ मैं, स्मिता पाटिल, मोहन अगाशे , गीता सिद्धार्थ सहित पूरी यूनिट रायपुर में जयस्तंभ चौक के एक होटल में रुके थे। होटल से लगा एक सिनेमा हॉल था, जहां उस वक्त ‘एक दूजे के लिए’ फिल्म लगी हुई थी। 
रोज सुबह 7 बजे हम लोग महासमुंद के लिए रवाना हो जाते थे। महासमुंद बड़ी शांत जगह है। मुझे याद है एक गांव था जहां हमनें लगातार 20 दिन तक शूटिंग की, बड़े अच्छे से काम हुआ। रोज शूटिंग पूरी कर शाम 7 बजे तक हम लोग होटल लौटते थे। थकान इतनी होती थी कि खाना खाते ही नींद आ जाती थी लेकिन सिनेमा हॉल में चल रही पिक्चर की आवाज मेरे कमरे की दीवारों और खिड़कियों से टकराती रहती थी। 
एक दिन रे साहब ने छुट्टी दी तो मैनें राज टॉकीज में जाकर वह फिल्म देखी। (इस बातचीत के दौरान मौजूद रहे वरिष्ठ पत्रकार सुदीप ठाकुर ने जब इस दौरान बताया कि बात राज टॉकीज और होटल मयूरा की हो रही है तो ओमपुरी को भी तुरंत याद आ गया और बोल पड़े-हां मयूरा होटल थी वो)
 
0 छत्तीसगढ़ की लोकेशन पर ‘सद्गति’ फिल्म का आधार क्या था? 
00 देखिए, मुंशी प्रेमचंद ने अपनी कहानी ‘सद्गति’ गांव को केंद्र में रख कर लिखी थी। उसमें छत्तीसगढ़ की जगह यूपी-बिहार का भी गांव होता तो भी दिक्कत नहीं होती। 
वो फिल्म तो किसी भी गांव की लोकेशन पर बनाई जा सकती थी। मुझे जहां तक याद आ रहा है, सत्यजीत रे साहब कलकत्ते से अपने किसी परिचित के बुलावे पर यहां लोकेशन देखने आए थे और मुंबई-हावड़ा ट्रेन रूट पर सीधा रास्ता होने की वजह से लोकेशन उन्हे जंच गई थी। बस इतनी सी बात है। मुझे सत्यजीत रे साहब ने ‘आक्रोश’ में देखने के बाद  ‘सद्गति’ के लिए साइन किया था।
  फिर इसमें छत्तीसगढ़ के बहुत से कलाकारों ने भी काम किया। मेरी बेटी धनिया का किरदार निभाने वाली ऋचा मिश्रा की आज भी मुझे याद है। छोटी सी बच्ची थी वो..अब तो बड़ी हो गई है।
 
0 जंगल और गांव की लोकेशन पर आपने बहुत सी फिल्में की है। यह संयोग था या फिर आपकी पसंद..? 
00 संयोग ही कह सकते हैं क्योंकि उस दौर में तो जैसी फिल्में मिली, हमें करनी ही थी। वैसे निजी तौर पर कुदरत के करीब रहना मुझे ज्यादा पसंद है। कुछ चेहरा-मोहरा भी वैसा ही है कि शुरूआती दौर में फिल्म बनाने वाले भी मुझे लेकर जंगल, गांव या दलित से जुड़े मुद्दे पर ही फिल्म बनाना चाहते थे। इसमें कई बार धोखे भी हुए। 
1978 की बात है, एक सज्जन रस्किन बांड की कहानी ‘द लास्ट टाइगर’ पर फिल्म बनाना चाहते थे। मुझे, टॉम आल्टर और एक नए चेहरे नरेश सूरी को उन्होंने लिया। स्क्रिप्ट शायद प्रसिद्ध व्यंग्यकार शरद जोशी लिख रहे थे। हमारी 10 लोगों की टीम को वो सज्जन संथाल परगना (आज के झारखंड) में जंगल के अंदर 25 किमी दूर एक गांव में ले गए।
 वहां दो कमरे के एक कच्चे मकान में उन्होंने मुझे ठहरा दिया। अंदर जाकर देखता हूं तो उपर छत ही नहीं है। नीचे खटिया बिछाने जा रहा हूं तो पास से एक सांप रेंगते हुए आगे बढ़ रहा है। 
खैर, रात किसी तरह कटी लेकिन, सुबह वो जनाब खुद ही गायब हो गए। दोपहर तक हम लोगों ने इंतजार किया लेकिन जब वो नहीं आए तो हम लोगों ने 25 किमी पैदल सफर तय कर सर्किट हाउस तक पहुंचे और उस पूरी फिल्म के प्रोजेक्ट से ही तौबा कर ली। 
 
0 फिल्मों की शूटिंग के जरिए जंगलों और गांवों को कितना देख या समझ   पाए? 
00 फिल्में ही क्यों। जब भी मौका मिलता है मैं जंगल और गांव ही जाना पसंद करता हूं। अपने देश के ज्यादातर रिजर्व फारेस्ट में जा चुका हूं। अपने करियर के शुरूआती दौर में 1977 में किसी डाक्यूमेंट्री फिल्म के लिए बस्तर के किसी गांव में भी आया था। 
एक आदिवासी के झोपड़े के बाहर...चांदनी रात में खुला आसमान..क्या अद्भुत दृश्य था मैं बता नहीं सकता। मुझे लगा यही तो जन्नत है। पत्ते के बने दोने में छक कर महुआ पिया। मुझे तो महुआ चढ़ गया था। 
 
0 पर्यावरण को बचाने भारतीय फिल्म जगत अपना योगदान कैसे दे सकता है? 
00 हमारा फिल्म जगत तो फिल्में ही बना सकता है। प्रकाश झा ने ‘चक्रव्यूह’ बनाई थी नक्सल मूवमेंट के बारे में। ऐसे ही पर्यावरण पर भी बड़े पैमाने पर फिल्म बनाई जा सकती है।
 जिसमें शिकारी, फारेस्ट गार्ड, भ्रष्ट नेता, उद्योग जगत और समाज के दूसरे किरदार शामिल किए जा सकते हैं। क्योंकि हमारे जंगल इन्हीं तत्वों के गठजोड़ से बरबाद हो रहे हैं। ऐसी फिल्में जरुर बनाई जानी चाहिए, जिससे समाज में और ज्यादा जागरुकता आए। 
 
0...लेकिन बड़े बजट की फिल्में तो दूर की बात है। फिलहाल तो पर्यावरण को लेकर जो डाक्यूमेंट्री बनती है, उन्हें दर्शक नसीब ही नहीं होते? 
00 हमारे डाक्यूमेंट्री फिल्म मेकर तो अच्छे मन और बड़े पैशन के साथ डाक्यूमेंट्री बनाते हैं। सच है कि दर्शक इन्हें मिलते नहीं। इसलिए सबसे पहले तो हमारे नेताओं को ऐसी डाक्यूमेंट्री फिल्में दिखानी चाहिए। तब ही ये नेता समझेंगे कि हमारी नीतियों में कहां खराबी है। 
पर अफसोस कि उनके पास समय ही नहीं होता और वो दूसरी समस्याओं में उलझे रहते हैं। साफ कहूं तो यह पर्यावरण मंत्री की जवाबदारी है कि वो ऐसी फिल्मों को न सिर्फ देखे बल्कि दूरदर्शन के माध्यम से इसे प्रसारित भी करवाए। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पर्यावरण की वास्तविकता पहुंचे। 
 
0 जंगलों में शिकार पर कानूनन रोक के बावजूद क्या अब तक हालात नहीं बदले हैं? 
00 अगर हालात सुधरे होते तो आज संसार चंद जैसा शिकारी इतने सालों तक जंगल में जानवरों को अंधाधुंध तरीके से मारता न रहता। संसार चंद कोई टारजन नहीं था। मुमकिन है कि इन जैसे शिकारियों की कारगुजारी में फॉरेस्ट विभाग, कुछ एनजीओ और कुछ नेता भी इन्वाल्व होंगे। 
मुझे तो बचपन से उन तस्वीरों को देखकर बड़ा गुस्सा आता है, जिसमें ये बड़े-बड़े राजा-महाराजा शेर और दूसरे शिकार पर पैर रख कर बंदूक हाथ में लेकर नजर आते हैं। मैं तो कहता हूं अरे, नामर्दों अगर इतने ही बड़े शिकारी हो तो जाओ ना जंगल में निहत्थे। उसके बाद करो आमने-सामने की लड़ाई। 
 
0 शहरीकरण तो बढ़ता ही जाएगा। ऐसे में एक आम शहरी अपना पर्यावरण बचाने क्या योगदान दे सकता है? 
00 शहर में रहने वाले सभी लोगों से मुझे कहना है कि लकड़ी का कम से कम इस्तेमाल करो। क्योंकि आखिर लकड़ियां भी तो जंगल से ही आती है। मैं शहरों में देखता हूं आलीशान कोठियों से लेकर आम घरों तक में छत से लेकर टाइल्स तक ढेर सारी लकड़ियां इस्तेमाल होती है।
 इसे बंद करना होगा। अपने फिल्म वालों को भी मैं कहता हूं कि शूटिंग के दौरान अगर पेड़ की कोई टहनी बाधा बन रही है तो उसे बिना सोचे-समझे काट देते हैं। जबकि इसे बांधा जा सकता है।
 अभी हमारे मुंबई में एक बड़ा गलत काम हो रहा है। सड़क बनाने के दौरान बड़े-बड़े पेड़  के नीचे की जमीन पूरी की पूरी कांक्रीट से पक्की कर दी जा रही है। आखिर पेड़ की जड़ों तक पानी कैसे पहुंचेगा। 
कोई इन सरकारों को समझाए। तल्ख़ियां तो बहुत सी है लेकिन एक छोटी सी अपील मैं करना चाहता हूं कि कम से कम आप अपने बच्चों के जन्मदिन पर एक पौधा हर साल लगाकर अच्छी शुरूआत तो कर सकते हैं। 
 
0 आप खुद भी जन आंदोलनों में सक्रिय रहे हैं, ऐसे में आज के दौर में पर्यावरण जैसे मुद्दे पर जन आंदोलनों का क्या भविष्य देखते हैं आप? 
00 देखिए, जन आंदोलन तो जनता का सबसे बड़ा हथियार है।  दिल्ली में जब निभर्या वाला मामला हुआ।
 नौजवानों में इतना जोश आया कि वो अन्याय के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। सर्दी के मौसम में उन पर ठंडा पानी फेका जा रहा है लेकिन वो हिले नहीं बल्कि सरकार को हिला दिया। नतीजा देखिए, नया कानून बन गया।
 तो पर्यावरण बचाने के लिए भी ऐसे ही जन आंदोलन की जरुरत है। जैसे गांधी जी और जयप्रकाश नारायण जी ने लोगों को एकजुट कर आंदोलन खड़ा किया, ठीक वैसा ही दबाव हो तो पर्यावरण और प्रदूषण जैसे मुद्दे पर सरकार जरूर जागेगी। 
 
0 लेकिन जिस अन्ना आंदोलन में आपने मंच साझा किया, आपको नहीं लगता कि वह पूरा का पूरा आंदोलन भटक कर खत्म हो गया? 
00 अन्ना आंदोलन कहां भटका? आखिर केजरीवाल तो अन्ना आंदोलन की ही उपज है। उसे तो जनता ने चीफ मिनिस्टर बनाया। पूरा हिंदुस्तान हिल गया था कि ये ‘आप’ पार्टी है कौन।
 सबके होश उड़ गए थे कि ‘आप’  तो अब नेशनल पार्टी बन जाएगी। लेकिन उसको (केजरीवाल को)अकल नहीं थी...भाग गया कुर्सी छोड़ कर। उसे बैठना चाहिए था, लड़ता वो जनता के हक के लिए...लेकिन। 
 
0...तो क्या केजरीवाल को एक मौका और नहीं मिलना चाहिए..? 
00 मुझे नहीं लगता उसका भविष्य उज्ज्वल है। 
 
0 आपको लगता है कि चर्चित हस्तियों के जीवन पर लिखी गई किताबें बिना विवाद के हाथों-हाथ नहीं बिक सकती? 
00 इस सवाल से मेरा क्या लेना-देना और आप मुझसे यह क्यों पूछ रहे हैं, मैं नहीं समझ पा रहा। 
 
0 आपकी पत्नी नंदिता पुरी ने आपकी बायोग्राफी लिखी,उस पर खूब बवेला मचा तो किताब चर्चा में आ गई, इसलिए..
00 (टोकते हुए) मैं उस पर कोई बात नहीं करना चाहता। उस मुद्दे को मैं पीछे छोड़ आया हूं। यहां छत्तीसगढ़ में पर्यावरण पर कार्यक्रम में आया हूं। उससे जुड़ा कोई सवाल हो तो जरुर पूछिए या कुछ और भी..। 
 
0 छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी की गुंजाइश देखते हैं क्या..? 
00 फिल्म सिटी तो बाद की बात है। पहले आप फिल्में तो बेहतरीन बनाइए। फिल्म सिटी तो और भी कई स्टेट में बनाई गई। उनका क्या हश्र हो रहा है, सबको मालूम है। इसलिए फिल्म सिटी की तो बात ही ना करें। 
-------

 भावभीनीं श्रद्धांजलि

मैनें आटोग्राफ मांगा तो बोले-तेरा 'बाबू ' तो 

पढ़ा लिखा नहीं है और अंगूठा लगा दिया

ओमपुरी हमेशा के लिए बन गए ऋचा के बाबू...अब यादें ही रह गईं


 'सद्गति' में ऋचा-ओमपुरी
महासमुंद के एक गांव में ये रिश्ता करीब 37 साल पहले बना और उसके बाद दिग्गज अभिनेता ओमपुरी जिंदगी भर उनके लिए बाबू ही रहे। अब अपने 'बाबू'  के गुजरने की खबर सुनने के बाद डॉ.ऋचा ठाकुर के जहन में सारी यादें ताजा हो गई हैं। 
डॉ.ऋचा यहां शासकीय डॉ. वामन वासुदेव पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग के नृत्य विभाग की अध्यक्ष है। शुक्रवार 6 जनवरी 2017 की सुबह जब ओमपुरी के गुजरने की खबर आई तो डॉ.ऋचा अपने कॉलेज में भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी की तैयारियों में लगी हुई थी। इस दौरान उनका फोन लगातार बज रहा था और लोग संवेदनाएं भेज रहे थे।
ओमपुरी के साथ अपने इस भावनात्मक रिश्ते को बताते हुए डॉ ऋचा भी भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि 1981 में महान फिल्मकार सत्यजीत रे छत्तीसगढ़ की पृष्ठभूमि पर मुंशी प्रेमचंद की कृति 'सद्गति' फिल्म बनाने की तैयारी के लिए रायपुर आए थे। चूंकि मेरे पिता डॉ. देवदत्त मिश्र और माता डॉ. सुमन मिश्र रंगकर्मी थे और शंकर नगर स्थित अपने घर में बाल नाट्य केंद्र चलाते थे,लिहाजा एक दिन रे साहब का हमारे घर भी आना हुआ। तब उनके सामने हम बच्चों ने मुंशी प्रेमचंद का नाटक 'ईदगाह' प्रस्तुत किया था। यह नाटक देखते हुए रे साहब ने दो बच्चों (मुझे और हमारे पारिवारिक सदस्य सलील दीवान) को  अपनी फिल्म के लिए चुन लिया।

बाबू का यादगार आटोग्राफ 
तब मेरी उम्र 10-11 साल थी। मुझे मुख्य पात्र दुखी (ओमपुरी) और झुरिया (स्मिता पाटिल) की बेटी धनिया की भूमिका दी गई। रायपुर के छतौना, मंदिर हसौद, पलारी और महासमुंद के पास कुछ गांवों में पूरी फिल्म की शूटिंग हुई। जिसमें मुंबई से मोहन आगाशे और गीता सिद्धार्थ के अलावा छत्तीसगढ़ से वरिष्ठ अभिनेता भैयालाल हेड़ऊ सहित अन्य लोग भी थे। पूरी शूटिंग में हम लोगों खूब एन्ज्वाए किया। कई बार तो लगता था कि मेरे असली माता-पिता यही दोनों हैं। ओमपुरी के साथ आत्मीयता को याद करते हुए डॉ. ऋचा बताती हैं-फिल्म में मुझे उन्हें बाबू कहना था और मैं शूटिंग के बाद भी उन्हें बाबू ही कहती रही। 'बाबू' भी मुझे पितातुल्य स्नेह देते थे। यहां तक कि जब शूटिंग खत्म हो गई और पूरी यूनिट लौटने लगी तो मैनें आटोग्राफ के लिए 'बाबू' के आगे अपनी कॉपी बढ़ा दी। उन्होंने कॉपी ली और 'सद्गति' फिल्म के किरदार को याद करते हुए बोले-धनिया तेरा बाबू तो पढ़ा-लिखा नहीं है, इसलिए ला अंगूठा लगा देता हूं। इसके बाद उन्होंने अंगूठा लगाया और फिर हंसते हुए उसके नीचे अपने आटोग्राफ दे दिए। यह आटोग्राफ मेरे पास 'बाबू' की एकमात्र अनमोल पूंजी है।
डॉ. ऋचा से उनके कॉलेज में हुई मुलाकात 
डॉ ऋचा बताती हैं-फिल्म के बाद बाबू से रिश्ता हमेशा कायम रहा। मैं उन्हें चिट्ठियां लिखती थी तो हर जवाब में वह यह जरूर लिखते थे कि पहले अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दो, अच्छे से पढ़-लिख लो फिर एक्टिंग के बारे में सोचना।
 बाद के दिनों में रंगमंच और कुछ छत्तीसगढ़ी फिल्मों में सक्रिय रही डॉ. ऋचा ने बताया कि 2014 में जब 'बाबू' रायपुर आए थे तो फोन पर बात हुई थी उसके बाद 2015 में आए तो उनसे मिलने गई थी।
इसके अलावा मोबाइल फोन का दौर आने के बाद उनसे हमेशा बात होती रहती थी। जीवन में कभी भी मार्गदर्शन लेना होता था उनको फोन जरूर लगाती थी।
 आखिरी बार तीन महीना पहले 18 अक्टूबर को उनके जन्मदिन पर विश करने फोन किया था। तब  शायद वह मेहमानों से घिरे हुए थे, फिर भी उन्होंने काफी देर बात की। हालचाल पूछा और मिलने का वादा किया। मुझे नहीं मालूम था कि यह उनसे आखिरी बातचीत होगी।

Monday, July 28, 2014

  भिलाई की बेटी बनी दूरदर्शन की डीजी


सेक्टर-5 में हुई है पढ़ाई, पिता भिलाई स्टील प्रोजेक्ट के शुरूआती दौर के इंजीनियर



भिलाई में पली-बढ़ी विजयलक्ष्मी छाबड़ा दूरदर्शन की महानिदेशक (डीजी) बन गई हैं। दूरदर्शन के मौजूदा डीजी त्रिपुरारी शरण इस महीने 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। उनके बाद एक अगस्त से विजयलक्ष्मी छाबड़ा नई डीजी का कायर्भार संभालेंगी। उनकी नई नियुक्ति की औपचारिक घोषणा 25 जुलाई को कर दी गई है। वतर्मान में वह प्रसार भारती में अतिरिक्त महानिदेशक (कार्यक्रम) के पद पर कार्यरत हैं।
भारतीय प्रसारण सेवा (आईबीएस) की 1980 बैच की अफसर श्रीमती छाबड़ा के अलावा इस पद के लिए आईबीएस व आईएएस कैडर के 9 अफसर दावेदार थे। केंद्र सरकार ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। श्रीमती छाबड़ा मूलत: भिलाई की हैं। उनके पिता बीरा किशोर कानूनगो 1958 में उड़ीसा से भिलाई आए थे और यहां उन्होंने कंस्ट्रक्शन में बतौर इंजीनियर अपनी सेवा की शुरूआत की। परिवार में सबसे बड़ी विजयलक्ष्मी के दो भाई हैं। जिनमें एक विश्व रंजन कानूनगो दुर्गापुर स्टील प्लांट में डीजीएम लाइजनिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन और दूसरे भाई विश्वरंजन कानूनगो भिलाई स्टील प्लांट में डीजीएम मटेरियल मैनेजमेंट हैं। वहीं छोटी बहन विधुरिता पटनायक मुंबई में टाइम्स ऑफ़  इंडिया में जॉब कर चुकी हैं। श्रीमती छाबड़ा के डीजी बनने की खबर से परिवार में खुशियों का माहौल है।
 सेक्टर-5 में स्ट्रीट-42, क्वार्टर-1 ए में रह रहे उनके भाई विश्वरंजन ने बताया कि इसी मकान में पूरा परिवार 1958 से रह रहा है। यहीं रहते हुए सभी भाई-बहनों की एजुकेशन हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों बहने बीएसपी के हिंदी माध्यम स्कूल सेक्टर-5 में प्राइमरी के बाद कन्या शाला सेक्टर-5 से पढ़ी हैं। यहां से उनकी बहन विजयलक्ष्मी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी इंद्रप्रस्थ कॉलेज में दाखिला लिया और वहां बीए आनर्स के बाद अंतरराष्ट्रीय संबंध विषय में एम ए किया और इसके बाद 1980 में वह भारतीय प्रसारण सेवा (आईबीएस) के लिए चुन ली गई। तब से आज तक वह आकाशवाणी-दूरदर्शन में विभिन्न पदों पर रहीं है। 
अपने सेवाकाल में उन्हें 1995 में कॉमनवेल्थ फैलोशिप के तहत लंदन में रह कर कमर्शियल ब्राडकास्टिंग सीखने का मौका मिला। विश्वरंजन ने बताया कि दूरदर्शन-आकाशवाणी में सेवा देते हुए उनकी बहन ने भिलाई को कभी नहीं भूला । आज भी हर साल वह माता-पिता और परिजनों  से मिलने जरूर आती हैं। जब भी मौका मिलता है तो वह पूरे परिवार के साथ फोन पर बात जरूर करती हैं।

मैं आज भी भिलाइयन ही हूं: छाबड़ा

दूरदर्शन की नई डीजी बनीं विजयलक्ष्मी छाबड़ा ने चर्चा करते हुए कहा कि वह आज भी अपने आप को भिलाइयन ही मानती हैं।  उन्होंने कहा कि सेक्टर-5 का स्कूल, घर, सिविक सेंटर और उस दौर की बहुत सारी यादें हैं, जिसे मैं भिलाई के बाहर रहते हुए बहुत ज्यादा मिस करती हूं। इसलिए जब भी मौका मिलता है, मैं तुरंत भिलाई चली आती हूं। भिलाई की युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी भाई-बहनों की पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई है। फिर माता-पिता का मार्गदर्शन भी साथ था और हम लोगों ने अपना लक्ष्य पहले से तय रखा था,इसलिए सफलता मिली। उन्होंने कहा कि भिलाई की मेधाशक्ति का आज भी कोई जवाब नहीं है। दुनिया के कई देशों में आज भी भिलाई के लोग मिल जाते हैं तो बेहद खुशी होती है।

परिवार में दूसरी डीजी

विजयलक्ष्मी छाबड़ा अपने परिवार में दूसरी डायरेक्टर जनरल (डीजी) हैं। उनकी छोटी बहन विधुरिता पटनायक के पति अरूप पटनायक (आईपीएस) वतर्मान में महाराष्ट्र पुलिस में डीजीपी हैं। श्री पटनायक मुंबई पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं। विजयलक्ष्मी के पति मनोज छाबड़ा पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट हैं और एक निजी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

माता-पिता ने कहा-हमारा सपना पूरा किया बेटी ने


पिता बीरा किशोर कानूनगो और मां वीणा पाणि कानूनगो अपनी बेटी विजयलक्ष्मी छाबड़ा के डीजी बनने से बेहद खुश हैं। अपने हुडको स्थित निवास में चर्चा करते हुए पिता श्री कानूनगो ने बताया कि वह शुरु से ही बेहद प्रतिभावान थी।
स्कूल में हमेशा अव्वल आती थी, इसलिए जैसे ही स्कूली पढ़ाई खत्म हुई हमनें आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली भेजने का फैसला लिया। जिसके वह पूरी तरह तैयार थी। मां श्रीमती कानूनगो ने बताया कि सिर्फ छोटे बेटे की उच्च शिक्षा रायपुर में हुई बाकी सभी बच्चे दिल्ली में ही पढ़े हैं।
कानूनगो दंपति ने बताया कि 25 जुलाई को सबसे पहले खुद विजयलक्ष्मी ने ही फोन कर उन्हे यह खुशखबरी दी और आशीर्वाद लिया। तब से परिवार में खुशियों का माहौल है। कानूनगो दंपति ने कहा कि उनकी बेटी आज अपने करियर की ऊंचाई में है, इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है। हम लोगों ने अपने बच्चों की तरक्की का जो सपना देखा था, आज विजयलक्ष्मी ने उसे पूरा कर दिया।
28 जुलाई  2014 को प्रकाशित 
--------------


भिलाई जैसे छोटे शहरों के युवा ही बाहर 

निकल कर बड़ा नाम करते हैं: छाबड़ा


भिलाई में पहली बढ़ी दूरदर्शन की पहली महिला महानिदेशक 

विजयलक्ष्मी छाबड़ा के साथ पत्रकारिता के स्टूडेंट का संवाद



हुडको में संवाद के दौरान पत्रकारिता के विद्यार्थियों के साथ विजयलक्ष्मी छाबड़ा 
सेंट थॉमस कॉलेज रूआबांधा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने दूरदर्शन की पूर्व महानिदेशक (डीजी) विजयलक्ष्मी छाबड़ा के साथ एक संवाद सत्र का आयोजन किया। प्राचार्य डॉ एम जी रॉयमन के निर्देशन और विभाग प्रमुख डॉ. अपर्णा घोष के मार्गदर्शन में आमदी नगर हुडको में 24 फरवरी 2020  हुए संवाद कार्यक्रम में श्रीमती छाबड़ा ने स्टूडेंट से जनसंचार के क्षेत्र में संभावनाओं और अपने करियर से जुड़ी चुनौतियों पर बात की।
शुरुआत में विभाग की ओर से अतिथि प्राध्यापक मुहम्मद जाकिर हुसैन ने उनका अभिनंदन करते हुए आयोजन महत्व पर रोशनी डाली और परिचय देते हुए बताया कि श्रीमती छाबड़ा दूरदर्शन की पहली महिला महानिदेशक हैं। 
अपनी बात शुरू करते हुए श्रीमती छाबड़ा ने भिलाई के दिनों को याद करते हुए बताया कि बीएसपी कन्या शाला सेक्टर-5 पढ़ाई के दौरान जब 8 वीं में उन्होंने मध्यप्रदेश में टॉप किया और आगे की पढ़ाई के लिए ह्यूमैनिटीज (कला) विषय चयन किया तो स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अब्राहम थोड़ा नाराज थी लेकिन मेरे पिता अपने इरादे पर अडिग थे। 
हालांकि पिता चाहते थे कि मैं आईएएस बनूं लेकिन मुझे बचपन से ही रेडियो के प्रति ज्यादा लगाव था। दिल्ली जाकर मैनें अपनी आगे की पढ़ाई की और भारतीय प्रसारण सेवा (आईबीएस) से अपना करियर शुरू किया,जिसमें पूरे 35 साल आकाशवाणी-दूरदर्शन को देते हुए दूरदर्शन के महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त हुई। 
जनसंचार की मौजूदा स्थिति पर उन्होंने विद्यार्थियों को जानकारी दी कि आज टेलीविजन और रेडियो के साथ-साथ न्यू मीडिया का कार्यक्षेत्र बहुत ज्यादा बढ़ा है। इसके बावजूद दूरदर्शन और आकाशवाणी की आज भी सर्वाधिक घरों तक पहुंच कायम है। उन्होंने बताया कि आज समूचे भारत में 197 मिलियन घरों में टेलीविजन देखा जाता है और देश में टेलीविजन दर्शकों की संख्या 836 मिलियन है।
 वहीं स्मार्ट फोन आने के बाद से अब हॉट स्टार व नेटफ्लिक्स जैसे एप्प आधारित चैनल भी देखे जाने लगे हैं लेकिन इनकी दर्शक संख्या महज 60 मिलियन है। क्योंकि आज भी दूरदराज के अंचल और ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर घरों में परिवार सहित बैठ कर टीवी देखने का चलन कायम है। 
उन्होंने अपने कार्यकाल में दूरदर्शन के लिए क्रिकेट प्रसारण के दौरान विज्ञापन स्लॉट के लिए किए गए करार का खास तौर पर जिक्र किया वहीं आमिर खान के शो सत्यमेव जयते का प्रसारण स्टार के साथ-साथ दूरदर्शन पर भी सफलतापूर्वक करवाने से जुड़े रोचक तथ्य भी बताए। 
स्टूडेंट के सवालों का जवाब देते हुए श्रीमती छाबड़ा ने कहा कि 80 के दशक में अपने शहर भिलाई से दिल्ली जाना मेरे लिए कहीं भी बाधा नहीं रहा बल्कि मेरा मानना है कि भिलाई जैसे छोटे शहरों के बच्चे ही बड़े शहर जाकर बड़ा नाम करते हैं।
 उन्होंने कहा कि हम लोगों के दौर में भावना थी कि देश का निर्माण हो रहा है लेकिन आप लोगों के दौर में देश ने काफी तरक्की कर ली है। इसलिए अब आपकी पीढ़ी के सामने चुनौती इसके संविधान सम्मत स्वरूप को बचा कर रखते हुए प्रगति के पथ पर ले जाने की है।
 इस संवाद सत्र का संचालन उत्तरा एस. ने किया और अंत में आभार प्रदर्शन सबा खान ने दिया। संवाद सत्र में चंद्रशेखर साहू, सिल्वी बनर्जी, शुभांग दास, विवेक सहारे, अंकित कुमार, सैम्युएल चिले व निशी सान्याल सहित अन्य स्टूडेंट की सक्रिय भागीदारी रही। इस संवाद कार्यक्रम की रिपोर्ट विभिन्न पोर्टल और अख़बारों  प्रकाशित हुई, जिन्हे आप इन लिंक पर जा कर पढ़ सकते हैं- खबर चालीसा  स्टील सिटी ऑनलाइन  डेली न्यूज़ हिंदी इंडिया न्यूज़ रूम.इन  स्टेट मीडिया सर्विस  क्रन्तिकारी संकेत

                                                                                    24 फरवरी  2020 को  हुए संवाद की रिपोर्ट 





Monday, January 20, 2014

नए साल का संकल्प

पद्मभूषण तीजन बाई

हम कलाकारों की बिरादरी हमेशा यही चाहती है कि दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता रहे। साल 2013 में कई उपलब्धियां मेरे खाते में आई। विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं ने सम्मान दिया। अपने राज्य में अगले महीने एक और डि-लिट् मुझे मिल रही है। उम्मीद है, नया साल भी ईश्वर की कृपा से अच्छा ही होगा। नए साल के लिए कोई विशेष संकल्प तो नहीं है, हां बस इतना ही चाहती हूं कि सद्भावना बनी रहे और लोक कला व कलाकार ऊंचाईयां तय करते रहे। 

पद्मश्री जॉन मार्टिन नेलसन 

2013 की तरह 2014 भी सद्भावना मिशन को समर्पित रहेगा। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में स्थित सालूर गांव में अपना सद्भावना मिशन के तहत मैं एक महत्वाकांक्षी परियोजना से जुड़ा हूं। यहां एक पर्वत पर देश के महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित करने की पहल की है। पहले इसे क्रूस का पहाड़ कहा जाता था, अभी तक मैनें महात्मा गांधी, मदर टेरेसा और विवेकानंद की प्रतिमाएं भेज दी है। आगे और भी भेजनी है। इसे अब सद्भावना पर्वत कहा जा रहा है। नए साल में भी सभी का आपस में प्रेम बना रहे, बस यही आकांक्षा है। 

फिल्म निर्देशक अनुराग बसु 

2013 में परिवार सहित अपने शहर भिलाई आया। कोशिश है अपनी अगली फिल्म 'जग्गा जासूसÓ के प्रमोशन के लिए भी छत्तीसगढ़ और भिलाई आऊं। भिलाई में थियेटर को लेकर काफी कुछ करने की प्लानिंग है। अक्सर देश-विदेश में शूटिंग के दौरान कहीं कोई अपना भिलाई वाला मिल जाता है तो दिल से खुशी होती है। हमारे भिलाई के लोगों ने हर जगह अपना झंडा बुलंद किया है। नए साल के लिए मेरे अपने भिलाईवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं।

 

साल 2013 में ये रही अच्छी खबरें 

नौकरियों का पिटारा खुला 

साल 2013 में भिलाई स्टील प्लांट ने थोक में नौकरियां जारी की। 13 फरवरी को एक साथ 934 पदों पर खुली भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। इसमें एस-1 और एस-3 ग्रेड पर नियुक्ति की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और चयनित उम्मीदवार अब ज्वाइनिंग भी दे रहे हैं। इसके बाद दूसरी बड़ी वेकेंसी 3 अक्टूबर को निकाली गई। जिसमें आपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनी (ओसीटी) के 330 पदों पर खुली भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई। 
राज्य का पहला सर्वर बेस्ड टेलीकॉम लगाने काम शुरू 
छत्तीसगढ़ का पहला सर्वर बेस्ड टेलीकाम एक्सचेंज भिलाई में लगाने 14 फरवरी को भूमिपूजन हुआ। इसके तहत भिलाई स्टील प्लांट का दूर संचार विभाग संयंत्र और टाउनशिप क्षेत्र के 34 स्थानों पर एक्सचेंज (मीडिया गेट वे) की स्थापना कर रहा है। जिससे दूरसंचार और इंटरनेट की सुविधा के अंतर्गत स्पष्ट आवाज, डाटा एवं वीडियो कॉलिंग की अनवरत सुविधा मिल सकेगी। 
सुपेला ओवर ब्रिज को मंजूरी मिली  
25 फरवरी को रेलवे बजट में इस्पात नगरी को सुपेला क्रासिंग में ओवरब्रिज की मंजूरी मिल गई। साथ ही दुर्ग जयपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक करने और साजा से भाठापारा में नई रेल लाइन के सर्वे की भी मंजूरी मिली। सांसद सरोज पांडेय का कहना है कि रेल बजट 2013 में बहुत थोड़ी ही सही लेकिन कुछ आकांक्षाएं पूरी हुई। सुपेला चौक के रेल्वे क्रासिंग में ओवरब्रिज के निर्माण एवं सिरसा गेट के गेट नं. 439 में अंडरब्रिज निर्माण हेतु 06.61 करोड़ रू. की स्वीकृति बजट में की गई है। 
दुनिया का सबसे बड़ा तंबूरा हमारे भिलाई में बनेगा
इस्पात नगरी फिर एक बार विश्व रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करने जा रही है। भिलाई स्टील प्लांट की पहल पर लोककला वाद्य संग्राहक रिखी क्षत्रिय ने मैत्रीबाग में दुनिया का सबसे विशाल तंबूरा बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसकी औपचारिक शुरूआत 18 अप्रैल को सिविक सेंटर स्थित नगर प्रशासन विभाग की वर्कशॉप में  की गई थी। 
ट्रेनीज को भी नियमित कर्मियों की तरह सुविधाएं 
भिलाई स्टील प्लांट में स्थाई नौकरी से पूर्व प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को पहली बार नियमित कर्मी की तरह सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं। मेडिकल और मकान सहित तमाम सुविधाएं इसमें शामिल हैं। इस अहम फैसले के बाद सेल बोर्ड ने अक्टूबर में ट्रेनीज के हक में एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए बीएसपी में करीब 600 प्रशिक्षुओं में प्रत्येक को 8330 रुपए का भुगतान बोनस के तौर देना तय किया। 
तालपुरी में सिर्फ भूखंड पर रजिस्ट्री
छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड की तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के 3500 से ज्यादा आवंटियों ने राहत की सांस ली है। सिर्फ भूखंड पर रजिस्ट्री के आदेश की शासकीय अधिसूचना 13 अगस्त को जारी हो गई। इसके बाद यहां के आवासधारियों की अब रजिस्ट्री सिर्फ भूखंड पर होगी, जबकि इससे पहले हाउसिंग बोर्ड ने निर्मित मकान की लागत को भी इसमें जोड़ दिया था। छत्तीसगढ़ शासन के फैसले से लोगों अधिकतम 4 लाख तक की बचत होगी। 
इस संबंध में 28 जून को राज्य कैबिनेट ने फैसला लिया था। जिसके करीब डेढ़ महीने बाद संयुक्त सचिव वाणिज्य कर (पंजीयन) विभाग एपी त्रिपाठी के हस्ताक्षर से यह अधिसूचना जारी हो गई। 2008 की यह परियोजना 2010 में पूरी होनी थी लेकिन अभी तक इसका निर्माण अधूरा है। दूसरी तरफ हाउसिंग बोर्ड ने नियमों का हवाला देते हुए सिर्फ भूखंड पर रजिस्ट्री से इनकार कर दिया था। इसके बाद तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी एसोसिएशन ने इस मुद्दे पर हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर, मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी।

खबर जिसने चौंकाया

25 अप्रैल-सीबीआई ने सेक्टर-9 अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एसके सक्सेना 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इस घटना की भिलाई बिरादरी में व्यापक प्रतिक्रिया हुई। मैनेजमेंट ने डॉ. सक्सेना को निलंबित कर दिया। डॉ.सक्सेना को बीएसपी कर्मी सोमेन कोले की शिकायत पर सीबीआई ने 25 अप्रैल की रात रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आईडी एक्ट लागू, लाल झंडा बना मितान
भिलाई स्टील प्लांट में पहली बार केंद्रीय औद्योगिक विवाद अधिनियम (आईडी एक्ट) के तहत यूनियन चुनाव 10 मई को हुए। जिसमें हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन (सीटू) ने 44 फीसदी मत लेकर अपनी शानदार जीत हासिल की है। इस्पात श्रमिक मंच 28 फीसदी मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहा वहीं स्टील एम्पलाइज यूनियन इंटक को 19 फीसदी मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इसके साथ ही भिलाई में करीब डेढ़ दशक से श्रमिक यूनियन की राजनीति में चली आ रही शून्यता की स्थिति खत्म हो गई। 
आफिसर्स एसोसिएशन में फेरबदल 
बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के चुनाव में इस बार चौंकाने वाले नतीजे रहे। लगातार दो कार्यकारिणी में अध्यक्ष रहे टीआर यादव इस बार मैदान से बाहर थे और उनके प्रत्याशी के तौर मैदान में उतरे एनके बंछोर को पूर्व महासचिव केडी प्रसाद से शिकस्त मिली। वहीं महासचिव बने के. के. यादव ने 900 से ज्यादा मत हासिल कर अपनी जीत से सबको चौंका दिया। 
---------

2014 की उम्मीदें 

रावघाट परियोजना:-2009 में माइनिंग लीज हासिल करने के बाद सेल-बीएसपी मैनेजमेंट की तैयारी 2012-13 तक रावघाट आयरन ओर प्रोजेक्ट शुरू करने की थी। लेकिन ऐसा हो ना सका। साल 2013 में परियोजा का डीपीआर तैयार नहीं हो पाया है। अर्धसैनिक बलों की टुकडिय़ां सुरक्षा के लिए यहां पहुंच रही है। नारायणपुर और अंतागढ़ के इलाके में बीएसपी अपनी पैठ बनाने सेवा कार्य में भी जुटी है। लेकिन जमीनी हालात ठीक इसके विपरीत है। कनेरा में टाउनशिप निर्माण की तैयारी चल रही है। रेल लाइन का काम साल में कुछ माह रुकने के बाद फिर शुरू हो गया है। इस बीच सेल-बीएसपी ने रावघाट को अपनी प्राथमिकता सूची में रखते हुए अलग से ईडी की नियुक्ति कर दी है। भिलाई स्टील प्लांट में ईडी माइंस पी. के. सिन्हा को अब स्वतंत्र रूप से ईडी रावघाट बना दिया गया है। श्री सिन्हा रावघाट माइंस की लीज हासिल करने से लेकर अब तक सारी प्रक्रियाओं के साक्षी हैं। उम्मीद की जा रही है कि 2014 में रावघाट परियोजना मूर्त रूप ले सकेगी। 
विस्तारीकरण अभी और दूर 
भिलाई स्टील प्लांट की सालाना हॉट मेटल उत्पादन क्षमता 50 लाख टन से बढ़ाकर 70 लाख टन करने आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण परियोजना कई रुकावटों के बाद अब फिर से गति पकडऩे लगी है। साल 2013 में प्रोजेक्ट एरिया में कई हादसे हुए। दो जानें भी गईं। पूरे साल भर में प्रोजेक्ट की एक बड़ी उपलब्धि  के रूप में कोक ओवन बैटरी-11 की हीटिंग 14 सितंबर को सीईओ एस. चंद्रशेखरन के हाथों हुई। 17 हजार करोड़ की पूरी परियोजना में नई ब्लास्ट फर्नेस-8, यूनिवर्सल रेल मिल, बार एंड रॉड मिल, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 और नई सिंटर मशीन की स्थापना जैसे कार्य अभी भी निर्माण अवस्था में है। नई परियोजना के लिहाज से सिंटर प्लांट जैसे कुछ विभागों मॉडेक्स पूल के तहत अन्य विभागों से भेजे गए कर्मियों की वजह से विवाद की स्थिति भी बन रही है। इन सारी परिस्थितियों में बीएसपी का विस्तारीकरण फिलहाल दो साल और दूर है। 
कवर्धा एमओयू में होगा बदलाव 
नए साल की उम्मीदों में भिलाई स्टील प्लांट का कवर्धा प्रोजेक्ट भी शामिल है। कबीर धाम जिले की अकलीआमा-चेलिकआमा लौह अयस्क खदान हासिल करने सेल-बीएसपी ने छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के साथ 4 नवंबर 12 को एमओयू किया है। इस साल ज्वाइंट वेंचर बनाने की दिशा में दोनों पक्षों की कई बैठकें हुई और सेल बोर्ड ने इस संबंध में प्रारूप बनाकर राज्य सरकार को भेज भी दिया है। अब विधानसभा चुनाव के बाद बदली राजनीतिक परिस्थितियों में इस प्रारूप में बदलाव की संभावनाएं बढ़ गई हैं। इसके बाद ही ज्वाइंट वेंचर बनेगा और कवर्धा तक रेल लाइन जैसी महत्वपूर्ण पहल को अमली जामा मिलेगा। 
----------

2013 में सुर्खियों में रहे ये भिलाइयन 

अरुंधति भट्टाचार्य- भारतीय स्टेट बैंक पहली महिला चेयरमैन के तौर पर ओहदा संभालने वाली अरुंधति भट्टाचार्य का बचपन इस्पात नगरी भिलाई 4 ए, स्ट्रीट-26, सेक्टर-10 में गुजरा। उनके पिता प्रद्युम्न कुमार मुखर्जी भिलाई स्टील प्लांट में प्रोजेक्ट इंजीनियर थे। इंग्लिश प्राइमरी स्कूल सेक्टर-9 (अब ईएमएमएस-9) से प्राइमरी और इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-7 (अब सी.से. स्कूल-7) से 8 वीं तक पढऩे के बाद अरुंधति ने आगे की पढ़ाई बोकारो और कोलकाता से की। 
सुनील सोनी- ईपीएस सेक्टर-9 और सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-7 के बाद 1972 में सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-10 से पास आउट सुनील सोनी (आईएएस) ने महाराष्ट्र में करीब 3 दशक की लंबी सेवाओं के बाद इस साल 2 जुलाई को नई दिल्ली में भारतीय मानक ब्यूरो के महानिदेशक का पद संभाला। श्री सोनी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान आईईएस में पूरे देश में दूसरा स्थान लाकर 1978 में भिलाई का नाम रोशन कर दिया था। इस दौरान वह भारतीय रेलवे में असिस्टेंट मेकेनिकल इंजीनियर के तौर पर भिलाई स्टील प्लांट में ही पदस्थ हुए। यहां सेवा देते हुए उन्होंने आईएसएस की तैयारी की और देश भर में 24 वें स्थान के साथ सफलता दर्ज की। महाराष्ट्र के बाद श्री सोनी 2012 से प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में है। इस दौरान वह केंद्रीय वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव भी रहे। उनके पिता स्व. चरणजीत लाल सोनी भिलाई स्टील प्लांट के वित्त विभाग में अफसर थे और सेल में अतिरिक्त निदेशक (वित्त) के पद से सेवानिवृत्त हुए। 
मनीष खारबीकर- कर्नाटक स्थित जैनतीर्थ मूड़भद्री से पुरातात्विक व धार्मिक महत्व की जैन प्रतिमाओं की चोरी का खुलासा करने वाले मैंगलुरू के पुलिस कमिश्नर मनीष खारबीकर इस साल सुर्खियों में रहे। चोरी की इस घटना की देश भर के जैन समुदाय में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी और इस अंतरराष्ट्रीय तस्करी के तार दुर्ग-भिलाई से भी जुड़े थे। मनीष मूलत: भिलाई के हैं और उनकी स्कूली शिक्षा भिलाई विद्यालय से पूरी हुई है। उनकी मां पीएन खारबीकर बीएसपी शिक्षा विभाग में पदस्थ थी और पिता स्व. एनवी खारबीकर पुलिस विभाग में थे। 
कविता कृष्णन-सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-10 से 1990 में पास आउट कविता की गिनती अब दुनिया के चुनिंदा विचारको में हो रही है। अमेरिकी पत्रिका फॉरेन पॉलिसी ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी, ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस, फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त नवी पिल्लई सहित दुनिया भर की 100 हस्तियों के साथ कविता का नाम ग्लोबल थिंकर के तौर पर शामिल किया है। कविता के पिता स्व. एएस. कृष्णन भिलाई स्टील प्लांट के बीबीएम में डीजीएम थे। मां प्रो. लक्ष्मी कृष्णन अंग्रेजी की प्राध्यापक व संगीत की जानकार हैं।
----------

भिलाइयन जो इस साल हमसे बिछड़ गए

डॉ. मोहिनी ताराचंद- भिलाई की पहली चिकित्सक डॉ. मोहिनी ताराचंद का 94 साल की उम्र में इस साल 11 जनवरी को गुडग़ांव में निधन हो गया। भिलाई स्टील प्रोजेक्ट की शुरूआत के दौरान जब ना तो कोई अस्पताल था ना ही किसी डॉक्टर की नियुक्ति हुई थी। ऐसे में 1956 में तत्कालीन सुप्रिंटेंडेंट (ट्रेनीज) कर्नल ताराचंद की पत्नी डॉ. मोहिनी ताराचंद ने भिलाई हाउस (आज का बीआईटी और सियान सदन) के एक कमरे में अपना अस्पताल शुरू किया था। उन्होंने 1959 तक भिलाई की श्रमिक बिरादरी और उनके परिवारों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा दी। 
सुब्रमण्यम समरपुंगवन-भिलाई स्टील प्लांट में एक ग्रेजुएट इंजीनियर से सेल चेयरमैन के पद तक पहुंचने वाले पहले भिलाईयन सुब्रमण्यम समरपुंगवन का 26 फरवरी को अमेरिका में निधन हो गया। भिलाई से सोवियत संघ जाकर तकनीकी प्रशिक्षण लेने वाले भिलाई के इंजीनियरों के पहले समूह का नेतृत्व श्री समरपुंगवन ने किया था। उन्होंने सेल चेयरमैन बनने से पहले सेल की अन्य इकाइयों बोकारो और इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में बतौर एमडी अपनी सेवाएं दी थी। पीएम ट्र्ॉफी चयनकर्ता समूह के प्रमुख के तौर पर भी उन्होंने भिलाई के कई दौरे किए थे। 
डॉ. विशेष मोहबे-छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के लिए नैनो टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम तैयार करने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ विज्ञान लेखक डॉ. विशेष मोहबे का 21 नवंबर को ह्दयघात से निधन हो गया। भौतिकी के प्रोफेसर होने के साथ उन्होंने समाज में वैज्ञानिक चेतना के प्रचार-प्रसार के लिए काफी काम किया। 
सीएल दुबे- भिलाई की श्रमिक राजनीति में पहली पीढ़ी के आखिरी स्तंभ में से एक सीएल दुबे का 30 जनवरी को निधन हो गया। श्री दुबे के इंटक कोषाध्यक्ष पद पर रहते हुए ही स्टील वर्कर्स यूनियन का विशाल भवन श्रम शक्ति सदन सेक्टर 6 में निर्मित किया गया था। श्रमिकों से संबंधित विभिन्न बहुपक्षीय समझौतों में श्री दुबे की विशेष भूमिका होती थी।
प्रफुल्ल भाई त्रिवेदी-इस्पात नगरी भिलाई के प्रथम आवास के आवंटी प्रफुल्ल भाई त्रिवेदी (80) का 2१दिसंबर को निधन हो गया। बीएसपी के प्रथम महाप्रबंधक श्रीनाथ मेहता के साथ भिलाई आए स्व. त्रिवेदी 11 जून 1956 से 17 जून 1984 तक स्टोर विभाग में पदस्थ थे। 1956 में जब सेक्टर-1 और सेक्टर-10 निर्माणाधीन थे। उस दौरान 3 दिसंबर 1956 को उन्हें एक अन्य कर्मी ओवरसियर पीतांबर श्रीवास्तव के साथ सेक्टर-1, एवेन्यू बी का 1 ए आवास आबंटित किया था। यह टाउनशिप के किसी भी आवास का पहला आवंटन था। 
रोबिन दत्ता-भिलाई की श्रमिक राजनीति में रोबिन दत्ता एक बड़ा नाम थे। प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से इंटक तक उन्होंने श्रमिकों का बखूबी नेतृत्व किया। एचएससीएल में उन्होंने श्रमिकों की समस्याओं को दिल्ली तक उठाने में मुख्य भूमिका निभाई इस साल 25 अक्टूबर को उन्होंने आखिरी सांस ली। 
----------

साल-2013 के हादसे 

24 जनवरी-निर्माणाधीन ब्लास्ट फर्नेस-8 स्थल में झारखंड पलामू जिले से आए ठेका मजदूर शंकर शर्मा की ऊंचाई से गिरने से मौत के बाद बाकी मजदूरों ने जमकर उत्पात मचाया। इन मजदूरों ने ठेका कंपनी के दफ्तर में तोड़-फोड़ की। दूसरे दिन भी हादसे की जगह तनाव बरकरार रहा। बड़े बवाल की आशंका के चलते सभी ठेका मजदूरों को दो दिन तक छुट्टी दे दी गई। 
31 जनवरी-बीएसपी के विस्तारीकरण परियोजना स्थल पर नई कोक ओवन बैटरी क्रमांक-11 में एक चाइनीज टावर क्रेन 30 टन वजनी भारी भरकम जॉब सहित मजदूरों पर गिर गई। कैंप-1 निवासी ठेका मजदूर संतोष सिंह की मौके पर मौत हो गई। अन्य घायलों में कृष्णा देवांगन की हफ्ते भर बाद अस्पताल में मौत हो गई। दो अन्य घायलों हरमीत सिंह व प्रशांत भूषण तिवारी उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे। 
3 अप्रैल-निगम पार्षद व महापौर परिषद सदस्य गफ्फार खान के भाई जमालुद्दीन के परिवार के 5 सदस्यों की नाव पलटने से मौत हो गई। रात के वैवाहिक आयोजन के बाद सुबह दुर्ग के ग्राम चंगोरी स्थित तालाब में नाव पलटने से मोहम्मद हबीब (38), रोशनी (25), गुडिय़ा(4), तहजीम(4), तहसीन(1) की मौत हो गई। इन सभी मृतकों का सामूहिक अंतिम संस्कार 5 अप्रैल की दोपहर रामनगर स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में किया गया। जहां सैकड़ों की तादाद में मौजूद लोगों ने अंतिम विदाई दी। 
5 मई-बीएसपी के आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण क्षेत्र के नए वैगन टिपलर एरिया में परीक्षण के दौरान वैगन पलटने पर हुई जोरों की आवाज से पास के प्लेटफार्म पर खड़े जीएम प्रोजेक्ट अनिल टूटेजा, डीजीएम चंदन रक्षित और एचईसी कंपनी में कार्यरत ठेका मजदूर बीरेश ठाकुर दहशत में नीचे कूद गए। इनमें ठेका मजदूर बीरेश ठाकुर को गंभीर चोटें आई और उसकी महीने भर बाद सेक्टर-9 अस्पताल में मौत हो गई।
17 मई-बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल में आईसीयू में जगह नहीं मिलने से सड़क हादसे के घायल बीएसपी कर्मी की मौत हो गई। इस लापरवाही से बिफरी सीटू यूनियन ने अस्पताल में हंगामा किया। बजरंग पारा कोहका निवासी और बीएसपी टाउनशिप इलेक्ट्रिकल विभाग में कार्यरत मुन्नालाल साहू (45) और उनकी पत्नी मंजू उर्फ मोहरबाई साहू (42) बिटाल (बालोद) के पास सुबह ट्रक की ठोकर से घायल हो गए थे। सेक्टर-9 अस्पताल की केजुअल्टी में घायलों की गंभीर हालत के बावजूद आईसीयू के बजाए वार्ड में भेज दिया गया। शाम 4 बजे मुन्ना लाल की मौत हो गई। अस्पताल में विरोध-प्रदर्शन के बाद आनन-फानन में आखिरी सांसे ले रही मृतक की पत्नी को आईसीयू में भेजा गया। हालांकि दो दिन बाद महिला की भी मौत हो गई।
25 जून-उत्तरांचल में आई बाढ़ में भिलाई के दो दंपतियों ने अपनी जान गंवाई। एसीसी जामुल में अफसर प्रसन्न कुमार पिल्लई अपनी पत्नी लता पिल्लई और हाउसिंग बोर्ड 32 एकड़ क्षेत्र में निवासरत एसीसी के रिटायर अफसर पी. राधाकृष्णन और उनकी पत्नी वी. सती देवी 8 जून को भिलाई से 4 धाम की यात्रा पर रवाना हुए थे। दोनों के परिजनों से उनकी 12 जून की रात आखिरी बार बात हुई थी। उसके बाद चारों की कोई खबर नहीं मिली। अंतत: हादसे के हफ्ते भर बाद कोई पता नहीं चलने पर चारों की मौत की पुष्टि उत्तरांचल सरकार ने की। 
6 जुलाई-भिलाई स्टील प्लांट के रोल टर्नर शॉप (आरटीएस) में पदोन्नति विवाद ने तीसरे दिन उग्र रूप ले लिया। अपनी मांग पूरी न होते देख विभाग के करीब 120 कर्मियों ने दोपहर में काम ठप कर दिया। उत्पादन ठप होते देख हड़बड़ाए मैनेजमेंट ने बैठकें कर बीच का रास्ता निकाला। प्रभावित 4 कर्मियों को अलग-अलग एलओपी (लाइन ऑफ प्रमोशन) के साथ प्रमोशन दे दिया गया। फिलहाल चारों कर्मी उसी विभाग में कार्य करेंगे लेकिन जल्द ही इनमें से दो को स्थानांतरित किया जाएगा।
13 जुलाई-भिलाई स्टील घ्लांट के अंदर शनिवार को कोल हैंडलिंग घ्लांट (सीएचपी) में खराब सड़क और पीने का पानी नहीं मिलने को लेकर कर्मियों ने हंगामा किया। तकरीबन तीन घंटे तक यह सब चला और सड़क जाम रही। बीएसपी के विस्तारीकरण के चलते सीएचपी में मार्ग को परिवर्तित किया गया है। कर्मियों की शिकायत है कि इस मार्ग पर निर्माण  कार्य का मलबा डाला जा रहा है, जिससे आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं। वहीं सीएचपी में पिछले तीन दिन से पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। 
17 जुलाई-भिलाई स्टील प्लांट के निर्माणाधीन सिंटर प्लांट-3 के सब स्टेशन 41सी में केबल बिछाने के दौरान करंट की चपेट में आए शांति नगर डुंडेरा निवासी चिन्ना राम साहू (36) अर्धकुशल ठेका श्रमिक की मौत हो गई। मेसर्स इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट (इंडिया) लिमिटेड के अधीन कार्यरत इस युवक की मौत के बाद विभिन्न श्रमिक संगठनों ने मैनेजमेंट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इससे हड़बड़ाए मैनेजमेंट ने स्थिति को शांत करवाने मृतक के आश्रित को नौकरी के प्रावधान की घोषणा कर दी। 
17-18 जुलाई-सेक्टर-9 अस्पताल के आईसीयू में फिर एक बार जगह नहीं मिलने पर बीएसपी कर्मी की मौत हो गई। ब्लास्ट फर्नेस-7 में कार्यरत सेक्टर-1 एवेन्यू सी निवासी बीएसपी कर्मी घनश्याम यादव (42) को सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद सेक्टर-9 अस्पताल लाया गया था। यहां उसे ए-3 वार्ड में दाखिल कर दिया गया था। उनका रूटीन एक्स-रे शाम को 4 बजे लिया गया। तब तक उनकी तबियत और बिगड़ चुकी थी। इसके बाद ज्यादा हालत बिगडऩे पर आनन-फानन में उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया,जहां उनकी मौत हो गई। इस मौत के बाद श्रमिक संगठनों ने जम कर बवाल मचाया। दूसरे दिन प्लांट के अंदर ब्लास्ट फर्नेस में हुए प्रदर्शन के दौरान सीटू नेताओं की सीआईएसएफ के साथ झड़प हुई। 
26 जुलाई-ब्लास्ट फर्नेस-3 में हुए हादसे में  सीनियर टेक्नीशियन आरएस नायडू को गैस लग गई। उन्हें गंभीर हालत में सेक्टर-9 के आईसीयू में दाखिल कराया गया। बाद में मैनेजमेंट ने और बेहतर इलाज के लिए उन्हें वेलोर भेजा। 
3 अगस्त-भिलाई स्टील प्लांट के अंदर और बाहर हुए हादसों में दो महिला ठेका मजदूरों की मौत हो गई। जोरातराई गेट के समीप प्लांट के अंदर मेन स्टेप डाउन सब स्टेशन (एमएसडीएस-2) के पास शाम 5 बजे कन्वर्टर शॉप से अपनी ड्यूटी पूरी कर लौट रही जोरातराई निवासी सुरमणि बाई (52) फाउलर की चपेट में आ गई। इसके करीब घंटे भर के बाद दूसरा हादसा इक्विपमेंट चौक से खुर्सीपार जाने वाले नए रास्ते पर हुआ। यहां सीईडी में काम करने वाली ठेका मजदूर मीरा बाई (५०) को एक फाउलर ने अपनी चपेट में ले लिया। 
16 अगस्त-टाउनशिप में डेंगू से एक बच्चेे की मौत हो गई। भिलाई स्टील प्लांट के कर्मी और सेक्टर-5, स्ट्रीट 16, क्वार्टर नं. 9 बी निवासी अशरफ अली के 4 साल के बेटे अजीम अली को बुखार के बाद 11 अगस्त को सेक्टर-9 अस्पताल में दाखिल कराया गया था। मासूम अजीम की मौत के बाद टाउनशिप के घर-घर से साधारण बुखार वाले मरीजों की भी डेंगू के शक में जांच की गई। करीब दो माह तक चले अभियान में १२१ मरीजों में डेंगू का संदेह था। इनमें ३३ का इलाज सेक्टर-9 अस्पताल में हुआ। डेंगू को लेकर दो माह तक टाउनशिप में दहशत की स्थिति रही और इसकी वजह से बीएसपी नगर सेवाएं विभाग को विशेष सफाई अभियान चलाना पड़ा। 
10 सितंबर-ब्लास्ट फर्नेस-5 में हुए हादसे में तीन श्रमिक बुरी तरह झुलस गए। टैप होल नं. 2 में कूलिंग सेक्शन में कार्यरत नियमित कर्मी भुवनेश्वर यादव (45) के साथ ठेका मजदूर सालिक राम (38) और अभिषेक तुरतर (25) व अन्य मजदूर लास्ट फर्नेस से पिघला लोहा (हॉट मेटल) निकलने के बाद टेपिंग की खाली नालियों की सफाई कर रहे थे। इसके लिए जैसे ही पानी की धार पड़ी वहां मौजूद हाट मेटल से जोर का विस्फोट हुआ। जिससे पिघला लोहा छिटका और दहशत में कर्मचारी भागने लगे। तीनों ठेका मजदूरों का महीने भर तक सेक्टर-9 अस्पताल में इलाज चला। 
6 अक्टूबर-जमीन से 150 फीट नीचे पंप हाउस में बेहोश पाए गए भिलाई स्टील घ्लांट के कर्मी की सेक्टर-9 अस्पताल में मौत हो गई। बीएसपी के जल प्रबंधन विभाग (डब्ल्यूएमडी) में आपरेटर उमरपोटी निवासी मंसाराम (59) पंप हाउस-34 में 29 सितंबर को बेहोश मिले थे।
31 अक्टूबर- बीएसपी की रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल में 950 स्टैंड का पिनियन जमीन से उखड़ गया। रूसी तकनीक पर आधारित इस पिनियन के उखडऩे से पूरी मिल का ऑपरेशन 9 नवंबर तक रोक दिया गया। इस दौरान पूरी मिल को कैपिटल रिपेयर में लिया गया और 10 नवंबर से उत्पादन सामान्य हो पाया। 
2 नवंबर-भिलाई स्टील प्लांट के भीतर पखवाड़े भर पहले एक ठेका मजदूर दुष्कर्म की शिकार हो गई। पीडि़ता को आरोपी सुपरवाइजर धमकाता रहा यहां तक कि पति ने भी उसे मायके छोड़ दिया था। मजदूरों की एकजुटता के बाद न सिर्फ कानूनी कार्रवाई हुई, बल्कि आरोपी को थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण करना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दिन भर भ_ी थाना में गहमा-गहमी रही। घटना 20 अक्टूबर को दोपहर बाद 3:30 बजे की। जोरातराई से लगे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली 27 वर्षीय ठेका मजदूर ठेकेदार के चंद्रशेखरन के अधीन कंटीन्युअस कास्टिंग विभाग में काम कर रही थी। घटना वाले दिन महिला मजदूर अपना काम खत्म कर घर जाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान सुपरवाइजर खुर्सीपार निवासी जनक लाल वर्मा ने पास के एक कमरे में बुलाया और उससे दुष्कर्म किया। 
7 नवंबर-सेक्टर-9 अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों की पिटाई कर दी। खुर्सीपार निवासी 39 वर्षीय युवक का उपचार चल रहा था। मरीज की बीमारी को लेकर परिजनों की डॉक्टरों के साथ बहस हुई और इस दौरान आरोपी सुदर्शन अग्रवाल व अन्य लोगों ने डॉ. सौरव मुखर्जी और डॉ. संजय सिंह से मारपीट कर दी।